रेलवे ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट में परोसा गया दूषित खाना, 25 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी फूड पॉइजनिंग के शिकार

बिलासपुर। बिलासपुर स्थित भारतीय रेल के जोनल मुख्यालय में आयोजित ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट के दौरान फूड पॉइजनिंग की गंभीर घटना सामने आई है। दो दिवसीय कार्यक्रम में परोसे गए भोजन के बाद 25 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी अचानक बीमार पड़ गए।
एक-जैसे लक्षण, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बीमार कर्मचारियों में उल्टी, दस्त और तेज पेट दर्द जैसे लक्षण पाए गए। हालत बिगड़ने पर कई अधिकारियों को रेलवे अस्पताल और कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार अधिकांश मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
भोजन व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के बाद कार्यक्रम की भोजन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रारंभिक आशंका खाद्य पदार्थों के दूषित होने की जताई जा रही है। प्रशासन ने खाद्य सैंपल सुरक्षित कर जांच के निर्देश दिए हैं।
जांच के आदेश, जिम्मेदारी तय होगी
रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी/जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।



