
टेलीग्राम ग्रुप से भरोसा जीता, ‘टाटा कंसल्टेंसी’ के शेयर के नाम पर कारोबारी को बनाया शिकार
रायपुर। ओडिशा के सीमेंट कारोबारी नेमीचंद जैन के साथ शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले भरोसा जीता, फिर बड़ी रकम निवेश कराने के बाद गायब हो गए। इस मामले में देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित कारोबारी के अनुसार, ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा, जहां शेयर मार्केट से जुड़े आकर्षक प्रपोजल और मुनाफे के स्क्रीनशॉट दिखाए जाते थे। आरोपियों ने दावा किया कि प्रतिष्ठित कंपनी Tata Consultancy Services के शेयर में निवेश करने पर कम समय में भारी लाभ मिलेगा। शुरुआत में ₹1 लाख निवेश कराया गया और मात्र दो दिन में ₹1.30 लाख लौटाकर कारोबारी का भरोसा पूरी तरह जीत लिया गया।
इसके बाद ठगों ने बड़ी रकम निवेश करने का दबाव बनाया। कारोबारी को रायपुर स्थित लालगंगा मिडास (107) में बुलाकर ₹2 करोड़ नकद जमा कराए गए। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि दो घंटे के भीतर आधी राशि वापस कर दी जाएगी और शेष रकम के साथ मुनाफा बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लेकिन तय समय गुजरने के बाद न तो पैसा लौटा और न ही किसी प्रकार का लाभ मिला।
लगातार संपर्क करने पर आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी, जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। शिकायत पर पुलिस ने सुमित नंदा, अर्चना अग्रवाल, विकास साहु और अजय त्रिपाठी के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस अब टेलीग्राम चैट, कॉल डिटेल, नकद लेन-देन और संभावित बैंक लिंक की जांच कर रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे गारंटीड रिटर्न के लालच से बचें, अनजान सोशल मीडिया ग्रुप के निवेश प्रस्तावों पर भरोसा न करें और किसी भी निवेश से पहले उसकी वैधानिक व वित्तीय जांच अवश्य कराए।


