छत्तीसगढ़

A+ ग्रेड वाले रविशंकर विश्वविद्यालय की बड़ी चूक, NAAC की जगह लिखा NACC, लौटानी पड़ी अंकसूची

रायपुर – राजधानी रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. RSU) में प्रशासनिक लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में विद्यार्थियों को बांटी गई अंकसूचियों (Marksheet) में विश्वविद्यालय ने NAAC (National Assessment and Accreditation Council) की जगह NACC लिख दिया। यह गलती देखकर छात्र-छात्राएं भी हैरान रह गए।

गौरतलब है कि रविशंकर विश्वविद्यालय को NAAC से A+ ग्रेड प्राप्त है और यह राज्य का सबसे बड़ा व प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय माना जाता है। ऐसे में इतनी बड़ी त्रुटि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

त्रुटिपूर्ण अंकसूचियां मिलते ही कई विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद प्रशासन ने जल्दबाजी में अंकसूचियां वापस मंगवाने का फैसला लिया। हालांकि, अब तक इस गंभीर लापरवाही की जिम्मेदारी तय नहीं हो पाई है और न ही किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

छात्रों का कहना है कि इस तरह की गलतियां विश्वविद्यालय की साख को नुकसान पहुंचाती हैं। वहीं, शिक्षा विशेषज्ञों ने भी टिप्पणी करते हुए कहा कि जब किसी विश्वविद्यालय को NAAC से A+ ग्रेड दिया जाता है, तो उससे उच्च स्तर की पारदर्शिता और दक्षता की अपेक्षा की जाती है। साधारण वर्तनी की गलती केवल विश्वविद्यालय की छवि धूमिल नहीं करती, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य पर भी असर डाल सकती है।

अब सभी की निगाहें विश्वविद्यालय प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर त्रुटि पर कब तक और क्या कार्रवाई करता है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button