छत्तीसगढ़

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में शामिल होंगे डॉ. रमन, आज शाम होंगे रवाना

Raipur News – छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज शाम दो दिवसीय बेंगलुरु प्रवास पर रवाना होंगे। वे 12 और 13 सितंबर को कर्नाटक विधानसभा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 11वें सम्मेलन में शामिल होंगे।यह महत्वपूर्ण सम्मेलन बेंगलुरु के प्रतिष्ठित विधान सौध में आयोजित हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। इस अवसर पर देशभर के विधानसभा अध्यक्ष, सभापति और संसदीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन में डॉ.रमन सिंह का होगा संबोधन

डॉ. रमन सिंह सम्मेलन के दौरान “विधायी संस्थानों में संवाद और चर्चा – जन विश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम” विषय पर अपने विचार रखेंगे। वे लोकतंत्र की बुनियाद माने जाने वाले संवाद, बहस और सहमति की प्रक्रिया को जन आकांक्षाओं की पूर्ति से कैसे जोड़ा जा सकता है, इस पर विशेष रूप से प्रकाश डालेंगे।

तीन दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि संसदीय महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे, अनुभव साझा करेंगे और सर्वोत्तम संसदीय प्रथाओं को एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिलेगा।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 13 सितंबर की शाम रायपुर लौट आएंगे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button