न्यूड पार्टी विवाद के बाद प्रशासन सख्त: बिना अनुमति प्रचार-प्रसार पर रोक, बार और क्लब संचालकों को कड़ी चेतावनी

रायपुर। हाल ही में राजधानी में न्यूड पार्टी को लेकर जमकर बवाल हुआ था। इन घटना के बाद प्रशासन ने बार और क्लबों पर सख्ती बढ़ा दी है। मंगलवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी लाल उम्मेद ने बार व क्लब संचालकों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आयोजन की अनुमति से पहले किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा। यदि संचालक बिना अनुमति विज्ञापन, पोस्टर या सोशल मीडिया प्रमोशन करते हैं तो आयोजन की अनुमति ही रद्द कर दी जाएगी।
कलेक्टर के सख्त निर्देश
बार और क्लब के समय को लेकर भी कलेक्टर ने सख्त लहजे में चेतावनी जारी की है। कलेक्टर ने कहा कि रात 11:30 बजे तक ग्राहकों का प्रवेश पूरी तरह बंद हो जाना चाहिए। 12 बजे तक बार और क्लब बंद करना अनिवार्य है। बिना अनुमति प्रचार नहीं, वरना मंजूरी नहीं दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि संचालकों की लापरवाही पर आबकारी और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर लाइसेंस रद्द करने से लेकर आपराधिक कार्रवाई तक की जा सकती है।
क्यों उठाया गया यह कदम?
हाल ही में हुई न्यूड पार्टी पर भारी विवाद हुआ था।प्रशासन का मानना है कि ऐसे आयोजनों से कानून व्यवस्था और सामाजिक माहौल पर बुरा असर पड़ता है। कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह ने साफ कहा कि रायपुर में किसी भी अवैध गतिविधि या मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर लाइसेंस रद्द करने से लेकर आपराधिक कार्रवाई तक की जा सकती है।



