छत्तीसगढ़

ASP आकाश राव गिरिपूंजे शहादत मामला: IED ब्लास्ट साजिश में शामिल 4 नक्सलियों के खिलाफ SIA का चालान

रायपुर। सुकमा जिले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपूंजे की IED ब्लास्ट के जरिए की गई हत्या के मामले में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कानूनी सफलता मिली है। विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने इस जघन्य नक्सली हमले में शामिल चार नक्सलियों के खिलाफ आरोप पत्र (चालान) दाखिल कर दिया है। यह चालान दंतेवाड़ा स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया है।

जून 2025 में रची गई थी साजिश

जांच में सामने आया है कि ASP आकाश राव गिरिपूंजे की हत्या की साजिश जून 2025 में कोंटा एरिया कमेटी की बैठक में रची गई थी। इस बैठक में कई वरिष्ठ नक्सली नेताओं और कमांडरों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की रणनीति बनाई थी।

नक्सली कमांडर मांगडू की अहम भूमिका: SIA के अनुसार, नक्सली कमांडर वेटटी मांगडू को विशेष रूप से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने और ASP की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस साजिश में नक्सली हितेश, माड़वी देवा, मडकम नन्दे, सोढ़ी जोगी, मडकम सुनिता, मडकम अंजू और पोड़ियम गंगे भी शामिल थे।

IED ब्लास्ट में शहादत, दो अधिकारी घायल: साजिश के तहत किए गए IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरिपूंजे वीरगति को प्राप्त हुए थे, जबकि DSP भानूप्रताप चन्द्राकर और थाना प्रभारी कोंटा सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह हमला नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया था।

इन नक्सलियों के खिलाफ पेश हुआ चालान: SIA ने सोढ़ी गंगा, सोढ़ी देवा, मुचाकी लखमा और कुंजाम देवा के खिलाफ ठोस सबूतों के आधार पर चालान पेश किया है। एजेंसी का कहना है कि मामले में आगे भी जांच जारी है और अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई नक्सल हिंसा के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम का अहम हिस्सा मानी जा रही है, जिससे शहीद अधिकारी को न्याय और दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button