
रायपुर। राजधानी में शनिवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर फिर माहौल गरमा गया। परशुराम नगर में एक महिला जो कई दिनों से बीमार थी, उसका इलाज कराने के बहाने धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी। इस सूचना पर बजरंग दल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धर्मांतरण का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के लोग भी आक्रोशित हो गए और “जय श्री राम” के नारे लगाए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हो गई।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने धर्म प्रचारकों का पैदल जुलूस निकालने की मांग की और पुलिस की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




