छत्तीसगढ़ में सराफा दुकानों में बुर्का और नकाब पहनकर एंट्री पर प्रतिबंध

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद सराफा कारोबारियों ने सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य की सभी सराफा दुकानों में बुर्का और नकाब पहनकर प्रवेश पर प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया गया है।
यह निर्णय सराफा एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। सराफा कारोबारियों का कहना है कि हाल के दिनों में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए यह कदम ग्राहकों और व्यापारियों दोनों की सुरक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है।
सराफा एसोसिएशन के अनुसार, कई घटनाओं में चेहरा ढककर आने वाले संदिग्धों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया, जिससे सीसीटीवी पहचान और तत्काल कार्रवाई में कठिनाई हुई। इसी कारण सुरक्षा मानकों को सख्त करते हुए फेस कवर, नकाब और बुर्का में प्रवेश पर रोक का निर्णय लिया गया है।
व्यापारियों ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला किसी समुदाय विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि केवल सुरक्षा कारणों से लिया गया है। दुकानों में अब सीसीटीवी निगरानी, स्टाफ अलर्टनेस और पहचान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
बिलासपुर के सराफा बाजारों में इस फैसले का असर दिखने लगा है और कई दुकानों के बाहर सुरक्षा संबंधी सूचना बोर्ड लगाए जा रहे हैं।




