रायपुर पहुंचे BCCI संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया, कहा – छत्तीसगढ़ में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत,स्टेडियम मिला तो टेस्ट मैच भी

रायपुर – बीसीसीआई के नवनियुक्त संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर और मैदानों का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और CSCS छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में जूनियर और सीनियर स्तर के बोर्ड मैच कराने पर जोर रहेगा। इसके लिए राज्य में और अधिक मैदान बनाने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार CSCS को स्टेडियम हैंडओवर करती है तो जल्द ही छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल टेस्ट मैचों की मेजबानी मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। प्रभतेज BCCI में इसके पूर्व कोषाध्यक्ष थे। वहीं अब वे संयुक्त सचिव नियुक्त हुए है।
सरकार और एसोसिएशन को धन्यवाद
बीसीसीआई के संयुक्त सचिव भाटिया ने नया रायपुर में क्रिकेट अकादमी के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर सरकार का आभार जताया। साथ ही कहा कि भविष्य में भी सरकार का सहयोग मिलने की उम्मीद है। भाटिया ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि संघ के नेतृत्व में राज्य का क्रिकेट और प्रगति करेगा।
टीम इंडिया को शुभकामनाएं
प्रभतेज भाटिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप चैंपियन बनने पर बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों की देशभक्ति की प्रशंसा करते हुए टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



