
दुर्ग। आज दुर्ग के ग्राम कुम्हारी में गौरा-गौरी विसर्जन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक रीति से कार्यक्रम में शामिल होकर भोलेनाथ और माता पार्वती से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। परंपरा के अनुसार उन्होंने सोंटा प्रहार भी खाया।
भूपेश बघेल ने कहा “भगवान शंकर और माता पार्वती का आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे, यही मेरी कामना है।
पूर्व CM द्वारा सोंटा खाने पर बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा मैं उन्हें बधाई देता हूं, उन्हें सोंटा खाने का अभ्यास पहले से है। इसमें कोई नई बात नहीं है। जब वो मुख्यमंत्री थे, तब भी सोंटा खाते थे।




