छत्तीसगढ़

सतत विकास लक्ष्यों में छत्तीसगढ़ की बड़ी छलांग, धमतरी बना अचीवर

28 जिले बने फ्रंट रनर

रायपुर – छत्तीसगढ़ ने सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार “सतत विकास लक्ष्य राज्य एवं जिला प्रगति रिपोर्ट 2024” का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार एसडीजी की प्राप्ति को लेकर पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा—“शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, ऊर्जा और लॉजिस्टिक जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष बल दिया जाएगा, ताकि सतत विकास लक्ष्यों को और अधिक गति दी जा सके।”

रिपोर्ट में सामने आई प्रगति

वर्ष 2023 में राज्य का कंपोजिट स्कोर 69 था, जो 2024 में बढ़कर 70 हो गया।

जिला स्तर पर 82 संकेतकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया।

28 जिले फ्रंट रनर श्रेणी में पहुंचे, जबकि 5 जिले परफॉर्मर बने।

धमतरी लगातार दूसरे साल अचीवर श्रेणी में बना रहा।

12 जिलों ने अपने स्कोर में सुधार किया और 10 जिलों ने स्कोर बरकरार रखा।

राज्य स्तर पर 16 सतत विकास लक्ष्यों के 275 संकेतकों का आकलन किया गया।

इनमें से 40 संकेतकों ने 2030 का लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया है, जबकि अगले 2-3 वर्षों में 83 संकेतकों के लक्ष्य भी पूरे होने का अनुमान है।

Screenshot 20250902 110503वित्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह रिपोर्ट जिला स्तर की तस्वीर साफ करती है और आने वाले वर्षों में नीतिगत निर्णयों और योजनाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

IMG 20250909 200415राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि यह आकलन नीति निर्माण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस आधार प्रदान करेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button