बस्तर में NIA की बड़ी कार्रवाई,सुकमा और दंतेवाड़ा में 12 ठिकानों पर एक साथ छापे

जगदलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के 12 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।यह कार्रवाई 26 अप्रैल 2023 को अरनपुर इलाके में हुए भीषण IED ब्लास्ट से जुड़ी है, जिसमें जिला बल के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। एनआईए की टीम ने सुबह से देर शाम तक लगातार तलाशी अभियान चलाया।
एजेंसी के अनुसार, छापेमारी संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों में की गई, जो प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के सशस्त्र कैडरों से जुड़े हुए हैं।एनआईए ने बताया कि यह हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादियों द्वारा अंजाम दिया गया था। तलाशी के दौरान नकदी, हस्तलिखित पत्र, लेवी वसूली की रसीद बुकें (Levy Receipts), डिजिटल उपकरण और कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।



