हाफ बिजली बिल पर आज साय कैबिनेट का बड़ा फैसला संभव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज होने वाली साय कैबिनेट बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय, रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी, जिसमें कई बड़े नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं।
बैठक में सबसे अहम एजेंडा बिजली बिल हाफ करने से जुड़ा प्रस्ताव शामिल हो सकता है। सरकार आम उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में गंभीर है, जिसके चलते कैबिनेट से इस योजना पर बड़ा निर्णय आने की संभावना जताई जा रही है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो राज्यभर के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा।
इसके साथ ही धान खरीदी की अवधि बढ़ाने पर भी कैबिनेट विचार करेगी। खराब मौसम, देरी से कटाई और किसानों की मांग को देखते हुए सरकार खरीदी अवधि आगे बढ़ाने पर सकारात्मक रुख अपना सकती है।
बैठक में अन्य प्रशासनिक और जनकल्याणकारी मुद्दों की समीक्षा भी की जाएगी। यह साय सरकार की शुरुआती महत्वपूर्ण बैठकों में से एक है, जिससे कई बड़े फैसले निकलने की उम्मीद है।



