दिल की बीमारी से जंग जीतकर लौटी शांभवी,सरकार बनी परिवार का सहारा

बीजापुर की 11 वर्षीय शांभवी गुरला का रायपुर में दिल का सफल वाल्व रिप्लेसमेंट हुआ। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना से हुआ मुफ्त इलाज
रायपुर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के वरदली गांव की 11 वर्षीय शांभवी गुरला कभी अपने पिता से मासूमियत भरे स्वर में पूछती थी — “पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” खेती-किसानी कर गुजर-बसर करने वाले पिता के पास उस सवाल का कोई जवाब नहीं था। जब जिला अस्पताल बीजापुर में डॉक्टरों ने बताया कि शांभवी को रियूमेटिक हार्ट डिजीज (RHD) है और इलाज रायपुर में संभव है, तो परिवार की दुनिया ही हिल गई। इलाज का खर्च सुनते ही उम्मीदें बुझने लगीं। लेकिन, हिम्मत नहीं टूटी। पिता बेटी को लेकर सीधे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के पास पहुंचे। मंत्री ने भरोसा दिलाया —“इलाज तुरंत शुरू किया जाए, खर्च की चिंता मत करें… सरकार पूरी जिम्मेदारी लेगी। ”यह सुनकर पिता की आंखों से आंसू बह निकले। आज वही आंखें फिर नम हैं — लेकिन इस बार खुशी के आंसुओं से। राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में शांभवी के दिल के वाल्व का सफल रिप्लेसमेंट किया गया। पूरा खर्च शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राज्य सरकार ने वहन किया। अब शांभवी पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने गांव लौट रही है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य सिर्फ एक बच्ची का इलाज कराना नहीं, बल्कि हर गरीब परिवार को यह भरोसा देना है कि उनकी ‘शांभवी’ भी मुस्कुरा सके — बिना किसी आर्थिक चिंता के।




