छत्तीसगढ़

साय कैबिनेट के बड़े फैसले – शहीद एएसपी की पत्नी बनीं डीएसपी, सौर नीति में बड़ा बदलाव,पत्रकारों की पेंशन दोगुनी

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में शहीद पुलिस अधिकारी की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति, सौर ऊर्जा नीति में बड़े संशोधन, लोक सेवा आयोग में नई नियुक्ति और वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान निधि बढ़ाने जैसे अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

शहीद एएसपी की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति

सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 9 जून 2025 को बम विस्फोट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की वीरता को नमन करते हुए कैबिनेट ने उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया।

सौर ऊर्जा नीति में बड़े बदलाव

राज्य में पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने और गैर पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा नीति में संशोधन को मंजूरी दी गई।संशोधित नीति अब 2030 तक लागू रहेगी।सौर ऊर्जा परियोजनाओं को प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा।निवेशकों को ब्याज अनुदान, पूंजी लागत पर अनुदान, जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली शुल्क व स्टाम्प शुल्क में छूट, भूमि उपयोग शुल्क में रियायत जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।एससी/एसटी, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तृतीय लिंग समुदाय के उद्यमियों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था होगी।

रीता शांडिल्य बनीं लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष

मंत्रिपरिषद ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वे इससे पहले आयोग की सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं।

वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि दोगुनी

बैठक में सेवानिवृत्त मीडिया कर्मियों के लिए वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि को 10 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। इसकी घोषणा वर्ष 2025-26 के बजट में की गई थी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button