छत्तीसगढ़

चावल निर्यातकों को बड़ी सौगात: मंडी शुल्क में छूट की अवधि एक वर्ष बढ़ी

इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में CM साय की बड़ी घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चावल निर्यातकों और किसानों को बड़ी राहत देते हुए मंडी शुल्क में दी जा रही छूट की अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। यह घोषणा राजधानी रायपुर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट के दौरान की गई। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से चावल निर्यातकों के साथ-साथ प्रदेश के किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के क्षेत्रीय कार्यालय का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पादों की वैश्विक मांग तेजी से बढ़ रही है, और दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्रों में ऑर्गेनिक चावल की खेती को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ से चावल निर्यात को मिलेगा नया आयाम

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का यह दूसरा संस्करण प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस आयोजन में 12 देशों के अंतरराष्ट्रीय बायर्स और 6 देशों के दूतावास प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी से छत्तीसगढ़ को वैश्विक मंच पर पहचान मिल रही है। उन्होंने सभी विदेशी अतिथियों का छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर स्वागत और अभिनंदन किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सोच-समझकर छत्तीसगढ़ को “धान का कटोरा” नाम दिया था, और आज प्रदेश इस पहचान को सार्थक कर रहा है। चावल यहां के खान-पान और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। सरगुजा अंचल के जीराफूल और दुबराज जैसे सुगंधित चावल अपनी विशिष्ट खुशबू और गुणवत्ता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं।

90 देशों को हो रहा करीब एक लाख टन चावल का निर्यात

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ से वर्तमान में लगभग 90 देशों को करीब एक लाख टन चावल का निर्यात किया जा रहा है। राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे चावल के प्रसंस्करण और निर्यात को और मजबूती मिलेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। पिछले वर्ष 149 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी और इस वर्ष इसमें वृद्धि की संभावना है। मुख्यमंत्री ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी।

चावल पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन

इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट के दौरान मुख्यमंत्री साय ने चावल पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न किस्मों के चावल, क्षेत्र-विशेष में उत्पादित प्रजातियों, नवाचारों और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शासकीय स्टॉलों का निरीक्षण कर चावल उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button