बिलासपुर में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे – विक्की जैन के परिवार में GST की बड़ी रेड, दूसरे दिन भी जारी कार्रवाई

बिलासपुर। शहर में कोल कारोबार से जुड़े बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। विभाग की टीम ने विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा से संबंधित कंपनियों और कॉर्पोरेट ऑफिसों में दबिश देकर स्टॉक, बिलिंग और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की।जानकारी के अनुसार, विनोद जैन के व्यापार विहार स्थित महावीर कोलवाशरी के कॉर्पोरेट ऑफिस में GST की टीम ने दस्तावेज खंगाले। विनोद जैन के रिश्ते अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से होने के चलते यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।
वहीं, प्रशांत जैन के व्यापार विहार स्थित पारस पावर के कॉर्पोरेट ऑफिस में भी GST टीम ने जांच की। इसके साथ ही प्रवीण झा के हंसा विहार स्थित फील कंपनी के कार्यालय में भी कार्रवाई जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, विभाग की टीम ने कंपनियों के स्टॉक रजिस्टर, इनवॉयस, ई-वे बिल, टैक्स भुगतान और लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड की बारीकी से पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में टैक्स अनुपालन से जुड़े बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है, हालांकि अब तक विभाग की ओर से किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि या आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
स्टेट GST अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल कार्रवाई जारी है और आने वाले समय में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।




