Big News: बिलासपुर एयरपोर्ट 4-C श्रेणी उन्नयन और नाइट लैंडिंग की मंजूरी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास की दिशा में एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है। एयरपोर्ट को 4-C श्रेणी में उन्नयन और नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही फरवरी-मार्च से रात के समय विमानों के आवागमन का प्रस्ताव भी रखा गया है, जिससे क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को नई उड़ान मिलेगी।

परियोजना के लिए ₹50.60 करोड़ की राशि स्वीकृत
एयरपोर्ट के विस्तार और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 290 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया गया है। वहीं इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए ₹50.60 करोड़ की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। 4-C श्रेणी मिलने के बाद अब बड़े विमानों की लैंडिंग संभव हो सकेगी, जिससे बिलासपुर को देश के प्रमुख शहरों से सीधे जोड़ने का रास्ता साफ होगा।
नाइट लैंडिंग की अनुमति मिलने से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी बड़ा लाभ होगा। विशेष रूप से आपातकालीन उड़ानों, मेडिकल इवैक्यूएशन और कार्गो सेवाओं में यह सुविधा मील का पत्थर साबित होगी।
इस उपलब्धि पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नागर विमानन मंत्री से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरे छत्तीसगढ़, खासकर बिलासपुर संभाग के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे क्षेत्र में निवेश, रोजगार और पर्यटन को भी गति मिलेगी।
कुल मिलाकर, बिलासपुर एयरपोर्ट को 4-C श्रेणी और नाइट लैंडिंग की मंजूरी मिलना छत्तीसगढ़ के हवाई नक्शे पर एक बड़ी छलांग मानी जा रही है, जो आने वाले समय में प्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को नई दिशा देगी।



