छत्तीसगढ़अपराध

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर जानलेवा हमला,चाकू से दोनों हाथों की नसें कटीं, गले पर गहरे वार

जगदलपुर। शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके दोनों हाथों की नसें कट गईं, जबकि गले पर भी चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां वे आईसीयू में भर्ती हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल विधायक की पत्नी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। अस्पताल में मौजूद नर्सों ने उनसे लिखकर जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन वे केवल “भतीजा” शब्द ही लिख पाईं। इस एक शब्द ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है और पुलिस जांच की दिशा तय करने में अहम सुराग माना जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने, परिजनों व अस्पताल स्टाफ से पूछताछ करने के साथ-साथ हमले के पीछे पारिवारिक, व्यक्तिगत या आपराधिक एंगल की भी जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।

इधर, घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और विधायक परिवार के करीबी लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावर की पहचान कर ली जाएगी और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी है और अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button