बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार रात एक भीषण रेल हादसा हुआ है। लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच, यानी बिलासपुर स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हालात का जायजा ले रहे हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।




