पीएम मोदी ने किया IIT भिलाई फेज-2 का वर्चुअल शिलान्यास, सीटें बढ़कर होंगी 2,750

2028 तक 2,257 करोड़ की लागत से तैयार होगा
भिलाई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आईआईटी भिलाई फेज-2 का वर्चुअल शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से यह सौगात दी। पीएम ने 60000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे कई क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने भिलाई IIT फेज 2 की सौगात दी। वर्चुअल कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक के साथ छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा मंत्री खुशवंत साहेब भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
फेज-2 परियोजना पर ₹2,257 करोड़ 55 लाख की लागत आएगी। अनुमान है कि यह काम साल 2028 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद आईआईटी भिलाई की क्षमता में बड़ा विस्तार होगा। फिलहाल यहां 1,250 सीटें उपलब्ध हैं, जो फेज-2 पूरा होने के बाद 2,750 सीटों तक बढ़ जाएंगी।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आएगी और छत्तीसगढ़ को उच्च तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी। IIT भिलाई की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी और तब से यह संस्थान लगातार विकास की ओर अग्रसर है। अब फेज-2 पूरा होने के साथ ही यह देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों की कतार में और मजबूती से खड़ा होगा।




