छत्तीसगढ़

बीजापुर: सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, छह पेज का सुसाइड नोट बरामद

बीजापुर – छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। 219 बटालियन, सीआरपीएफ, इंजरम कैंप में तैनात जवान ने बीती रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान की पहचान नीलेश कुमार गर्ग के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10:30 बजे जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही साथी जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

सुसाइड नोट बरामद

मौके से छह पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें क्या लिखा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सुसाइड नोट की गहन जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button