बिलासपुर मेमू रेल हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 15

बिलासपुर। बिलासपुर में हुए मेमू रेल हादसे से जुड़ी दुखद अपडेट सामने आई है। हादसे में घायल एक और यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके साथ ही इस भीषण हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
मृतक की पहचान बिल्हा निवासी तुलाराम अग्रवाल के रूप में हुई है। तुलाराम अग्रवाल का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। हादसे के बाद से ही वह कोमा की स्थिति में थे और लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखे गए थे, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
4 नवंबर को हुआ था हादसा
गौरतलब है कि यह दर्दनाक रेल हादसा 4 नवंबर को लालखदान के पास हुआ था, जब एक मेमू ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए थे, वहीं कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया था। वहीं घटना की जांच भी जारी है।




