
रायपुर – छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल के एक चेहरे का बर्थडे सेलिब्रेशन सियासी बवाल में बदल गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव और भाजपा नेता राजेंद्र दास ने अपनी पत्नी का जन्मदिन सड़क पर मनाया। लग्जरी कार की बोनट पर केक काटा गया और बीच सड़क पर आतिशबाजी भी हुई। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर कड़े सवाल खड़े किए हैं — “क्या हाईकोर्ट के नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं? भाजपा नेताओं पर कोई रोक नहीं?”
क्या हुआ था— वायरल वीडियो की कहानी
वीडियो में दिख रहा है कि राजेंद्र दास की पत्नी केक लेकर सड़क पर खड़ी हैं। लग्जरी गाड़ी की बोनट पर केक रखा गया और जमकर आतिशबाजी की गई। इसी दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही थी। बाद में राजेंद्र दास ने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पत्नी को बर्थडे की बधाई दी।
कांग्रेस का वार
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता खुलेआम सड़क को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सड़क पर आतिशबाजी और पार्टी करना आम जनता के साथ दोहरा मापदंड है।
राजेंद्र दास ने कहा
राजेंद्र दास ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है। यह कोई नेशनल हाईवे नहीं, चिरमिरी की गली थी। पटाखे सड़क पर नहीं, घर के सामने फूटे। केक भी बोनट पर नहीं, गली में काटा गया।

कौन हैं राजेंद्र दास
कई सालों से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ जुड़े हुए। आधिकारिक तौर पर प्रकाश शुक्ला मंत्री के निज सहायक हैं, लेकिन विभाग में दास की पकड़ ज़्यादा मानी जाती है। भाजपा संगठन में कोई औपचारिक पद नहीं, लेकिन राजनीतिक प्रभाव ज़रूर है।




