राजधानी में ब्लिंकिट कर्मचारियों की हड़ताल, 10 मिनट डिलीवरी के दबाव में बढ़े हादसे

रायपुर। राजधानी में डिलीवरी एप ब्लिंकिट (Blinkit) के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कंपनी की नई नीति से नाराज़ होकर लगभग 700 से अधिक डिलीवरी पार्टनर काम बंद कर चुके हैं। इसके चलते शहर में सामानों की डिलीवरी ठप हो गई है।
कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने वेतन में कटौती कर दी है और अगर डिलीवरी तय समय में नहीं होती, तो पेनल्टी भी लगाई जा रही है। उनका कहना है कि 10 मिनट में सामान पहुंचाने के दबाव में अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन कंपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ले रही।
एक कर्मचारी ने बताया कि पहले प्रति डिलीवरी मिलने वाला इंसेंटिव घटा दिया गया है, वहीं समय सीमा पार होने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक दबाव झेलना पड़ रहा है।
फिलहाल कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं ग्राहकों को ऑर्डर डिलीवरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।




