
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में नर्सिंग स्टाफ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान प्रियंका दास (23 वर्ष) के रूप में की गई है। जो मनेन्द्रगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है। वह किराय से मकान लेकर रहती थी। युवती के शरीर पर चाकू के कई वार पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते युवती की हत्या की गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए टिकरापारा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




