छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS: IG लेवल के अफसर होंगे पहले पुलिस कमिश्नर,1 नवंबर से लागू होगी व्यवस्था

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले जिले रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली 1 नवंबर से लागू करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। राजधानी में पहली कमिश्नरी में एडीजी या आईजी स्तर के अधिकारी को कमिश्नर बनाने को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था। अब इस पर सहमति बन चुकी है कि आईजी स्तर के अफसर को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाएगा।

उच्च स्तरीय कमेटी ने कमिश्नरी सिस्टम का प्रारूप तैयार कर डीजीपी अरुण देव गौतम को सौंप दिया है। इसके बाद डीजीपी द्वारा विधि विभाग के साथ प्रारूप का परीक्षण कर राज्य सरकार को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। राज्योत्सव के अवसर पर 1 नवंबर को ही रायपुर में कमिश्नरी लागू करने की संभावना है।

7 राज्यों की कमिश्नरी प्रणाली का अध्ययन

रायपुर कमिश्नरेट मॉडल तैयार करते समय महाराष्ट्र, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, ओडिशा, राजस्थान और मध्यप्रदेश की व्यवस्थाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। इसमें भुवनेश्वर कमिश्नरी प्रणाली को सबसे प्रभावी माना गया — रायपुर मॉडल में 60% नियम भुवनेश्वर से लिए गए हैं और शेष 40% प्रावधान अन्य राज्यों से शामिल किए गए है।

कमिश्नरी सिस्टम की रूपरेखा

कमिश्नर: IG स्तर के अधिकारी
डिप्टी कमिश्नर (DCP): SP रैंक के अधिकारी — रायपुर को 2–3 जोन में बांटकर डीसीपी की पोस्टिंग होगी
एडिशनल और ज्वाइंट कमिश्नर: DIG और SSP स्तर के अधिकारी
भूमिका: डीसीपी अपने-अपने जोन में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑफिस वर्क कमिश्नरेट में केंद्रित रहेगा।

सीएम विष्णुदेव साय ने 15 अगस्त को रायपुर में पुलिस कमिश्नरी लागू करने की घोषणा की थी। इसके बाद एडीजी प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में आठ अफसरों की टीम गठित की गई, जिसने रिकॉर्ड समय में पूरा खाका तैयार कर दिया। शुरू में माना जा रहा था कि सिस्टम बनाने में 4–5 महीने लगेंगे, लेकिन अब प्रक्रिया काफी तेज गति से आगे बढ़ी है।

क्यों जरूरी है कमिश्नरी सिस्टम

रायपुर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस व्यवस्था में तेजी और जवाबदेही में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अपराध नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई में मदद। कानून व्यवस्था पर अधिक सीधा नियंत्रण। ट्रैफिक प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा में सुधार। पुलिस प्रशासन में जवाबदेही और अधिकारों में वृद्धि।

राज्योत्सव के रजत जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इसी दिन रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम औपचारिक रूप से लागू कर दिया जाएगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button