छत्तीसगढ़राजनीति

Breaking News: विपक्ष के हंगामे से ठप रहा प्रश्नकाल, तीन बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विपक्ष के तीखे विरोध और हंगामे के चलते कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। प्रश्नकाल की पूरी कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई और एक भी सवाल पर चर्चा नहीं हो सकी।

पोस्टर विवाद से शुरू हुआ हंगामा: विपक्ष के विधायक ‘सत्यमेव जयते’ लिखे पोस्टर पहनकर सदन में पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद विधायकों ने पोस्टर नहीं हटाए, जिससे सदन का माहौल गरमा गया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

तीन बार स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

लगातार शोर-शराबे और आरोप-प्रत्यारोप के चलते विधानसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। हालात ऐसे बने कि प्रश्नकाल पूरी तरह बाधित रहा।शून्यकाल भी प्रभावित: हंगामे का असर शून्यकाल पर भी पड़ा। विपक्ष नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन करता रहा, जिससे शून्यकाल की कार्यवाही भी सुचारू रूप से नहीं चल सकी।

कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा: स्थगन के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, वैसे ही पक्ष और विपक्ष के बीच फिर से बहस छिड़ गई। देखते ही देखते बहस ने हंगामे का रूप ले लिया और सदन में अव्यवस्था का माहौल बन गया।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button