
रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा क्षेत्र स्थित एक फार्महाउस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को उसका बॉयफ्रेंड जन्मदिन मनाने के बहाने फार्महाउस लेकर गया, जहां उसके दो दोस्तों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
FIR के अनुसार आरोपियों ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई और उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया।विरोध करने पर आरोपियों ने उसके रिश्तेदारों पर हमला और हत्या की धमकी भी दी।

धरसींवा थाना पुलिस ने मामले में आरोपी आशीष जोशी (निवासी तेलीबांधा) को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी रूपेन्द्र जोशी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा376 (दुष्कर्म), 376(डी) (सामूहिक दुष्कर्म), 328 (नशा देकर अपराध), और 506 (धमकी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।




