छत्तीसगढ़

बालको देगा छत्तीसगढ़ के युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग, पाथ IAS अकादमी से करार

रायपुर – भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी पहल की है। कंपनी अब राज्य के होनहार विद्यार्थियों को पूरी तरह नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराएगी। इसके लिए बालको ने पाथ IAS अकादमी के साथ करार किया है।यह कार्यक्रम बालको की सामुदायिक विकास परियोजना का हिस्सा है, जिसका मकसद युवाओं को CGPSC और व्यापम परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी में मदद करना है। चयनित प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का वित्तीय बोझ उठाए बिना कोचिंग, अध्ययन सामग्री और मॉक टेस्ट की सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम की खासियतें

पाथ IAS अकादमी के अनुभवी शिक्षकों से शिक्षण।
विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार अनुकूलित पाठ्यक्रम।
विस्तृत अध्ययन सामग्री और संदर्भ पुस्तकें।
नियमित मूल्यांकन, मॉक टेस्ट और शंकाओं का समाधान।
छात्रों पर कोई आर्थिक भार नहीं।

पंजीयन और प्रवेश परीक्षा

बालको ने इच्छुक और पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

पंजीयन की अंतिम तिथि : 1 अक्टूबर 2025

प्रवेश परीक्षा : 3 अक्टूबर 2025, सद्दा कन्याशाला स्कूल, कोरबा

कार्यक्रम से जुड़ी एक महत्वपूर्ण शर्त यह है कि जो प्रतिभागी 21 सितंबर को आयोजित ‘कनेक्ट कोचिंग प्रवेश परीक्षा’ में शामिल हो चुके हैं, उन्हें दोबारा पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

सुनहरा अवसर- इस पहल से प्रदेश के युवाओं को सार्वजनिक सेवा में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। बालको का मानना है कि शिक्षा और मार्गदर्शन से ही युवा शक्ति को सही दिशा दी जा सकती है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button