EXCLUSIVE: नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का नया पत्र जारी, कहा – संघर्ष जारी रहेगा, नहीं डालेंगे हथियार

जगदलपुर। बस्तर में सुरक्षा बलों की लगातार बढ़ती कार्रवाई और आत्मसमर्पण की बढ़ती घटनाओं के बीच नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने एक बार फिर नया पत्र जारी किया है। इस पत्र में संगठन ने स्पष्ट किया है कि उनका संघर्ष जारी रहेगा और वे किसी भी स्थिति में हथियार नहीं डालेंगे।
पत्र में नक्सल संगठन ने दो नेताओं सोनू और सतीश को दोबारा गद्दार और पार्टी विरोधी करार दिया है। संगठन का कहना है कि दोनों ने अपने पद और जिम्मेदारी का दुरुपयोग किया तथा निचले कैडर को भटकाने का प्रयास किया। पत्र में यह भी उल्लेख है कि इन दोनों ने केंद्रीय कमेटी की नीतियों को कमजोर करने और संगठन को बदनाम करने की साजिश रची है।
नक्सलियों ने पत्र में यह आरोप भी लगाया है कि कुछ पूर्व सदस्य अब सरकारी सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं और संगठन की अंदरूनी जानकारी बाहर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के कई बड़े कमांडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं। दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस ने नक्सल उन्मूलन के लिए विकास और संवाद की नई पहलें शुरू की हैं। इसी बीच यह पत्र जारी होना नक्सल संगठन की बढ़ती बेचैनी और आंतरिक असंतोष का संकेत माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस पत्र की प्रामाणिकता और स्रोत की जांच में जुटी हैं। माना जा रहा है कि यह पत्र बस्तर के दक्षिणी क्षेत्र से जारी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के अंदर अब विचारधारात्मक मतभेद और नेतृत्व संकट साफ दिखने लगा है।





