छत्तीसगढ़

CG NEWS:नक्सलियों का एक और पत्र सामने, अस्थायी युद्ध विराम को बताया ‘निजी राय’

रायपुर – छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शांति वार्ता के प्रस्ताव के अटकलों के बीच एक नया पत्र सामने आया है। बीते दिनों नक्सल संगठन सीपीआई (माओवादी) के केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने अस्थायी युद्ध विराम और हथियार डालने की पेशकश की गई थी,मगर अब नक्सल संगठन की तेलंगाना राज्य समिति ने इसे ‘निजी राय’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। यह घटनाक्रम नक्सली संगठन के भीतर आंतरिक मतभेदों को उजागर करता है, खासकर जब केंद्र सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लक्ष्य पर अडिग है।

बीते दिनों सामने आए पत्र में अभय ने लिखा है था कि संगठन हथियारबंद संघर्ष को अस्थायी रूप से रोकने और शांति वार्ता के लिए तैयार है। उन्होंने सरकार से एक महीने का युद्ध विराम घोषित करने की मांग की है, ताकि जेल में बंद नक्सली नेताओं और कैडरों से वीडियो कॉल के जरिए विचार-विमर्श किया जा सके। पत्र में यह भी कहा गया कि भविष्य में जन समस्याओं के समाधान के लिए सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। यह पत्र 15 अगस्त 2025 को जारी किया गया था और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बस्तर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा, “हम पर्चे की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। अभय की तस्वीर से यह लगता है कि यह वैध हो सकता है, लेकिन अंतिम प्रतिक्रिया जांच के बाद ही देंगे।”

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button