छत्तीसगढ़

CG- दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या : स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक को बदमाशों ने बीच सड़क में रोका, फिर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से दिनदहाड़े हत्या मामला सामने आया है। जहां स्कूल के शिक्षक की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया जब शिक्षक स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे। शिक्षक की मौत की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और घटना की जांच की जा रही है।

घटना बेमेतरा जिले के खण्डसरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा की है। मृतक शिक्षक का नाम सतीश राय था और शासकीय प्रथामिक शाला हेमाबंद स्कूल में पदस्थ थे। रोज की तरह आज भी शिक्षक स्कूल पहुंचे हुए थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे।

इसी दौरान ग्राम करचुवा के पास अज्ञात हमलावरों ने उनकी स्कूटी रोकी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये। सनसनीखेज हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर शिक्षक की हत्या क्यों की गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ शिक्षक के साथियों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin

Show More

Related Articles

Back to top button