अपराधछत्तीसगढ़

CGPSC गड़बड़ी: तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक समेत 5 गिरफ्तार

सीबीआई ने कोर्ट में किया पेश

रायपुर- छत्तीसगढ़ में CGPSC में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। CBI ने तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत पीएससी के सचिव रहे पूर्व आईएएस जीवनलाल ध्रुव और उनके बेटे सुमित ध्रुव, समेत निशा कोसले, दीपा आदिल को भी गिरफ्तार किया गया है।

सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस लेकर पहुंची है। बताया जा रहा है कि CBI की टीम लंबे समय से इस मामले की जांच में जुटी थी और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

इसके पूर्व CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया गया था।आरोप थे कि भ्रष्टाचार करके रिश्तेदारों और पहचान वालों को पद दिए गए। बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था। CGPSC में घोटाले को लेकर BJYM ने बड़ा आंदोलन भी हुआ था, तब पीएम मोदी ने भी भाषणों में कहा था बीजेपी की सरकार बनते ही CBI में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button