चैतन्य बघेल की रिहाई शाम तक, कोर्ट प्रक्रिया में लग रहा समय

भूपेश बघेल बोले बेटे के जन्मदिन पर गिरफ्तारी, पोते के जन्मदिन पर हो रही रिहाई
रायपुर। शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बावजूद चैतन्य बघेल की रिहाई में कुछ देरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि ईडी कोर्ट के जज के आज अवकाश पर होने के कारण कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में अतिरिक्त समय लग रहा है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर हाईकोर्ट के जमानत आदेश को लेकर संबंधित डीजे कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। सुनवाई के दौरान डीजे कोर्ट ने चैतन्य बघेल को एफिडेविट (शपथपत्र) जमा करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही कोर्ट की शर्तों के तहत चैतन्य बघेल को अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा। इन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में करीब 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है।
कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही चैतन्य बघेल की रिहाई का रास्ता साफ होगा। वहीं, केंद्रीय जेल के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा पहले से मौजूद है और रिहाई के बाद जश्न रैली की तैयारियां भी की जा चुकी हैं।




