
रायपुर। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत और महागठबंधन की करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ व्यंग्यात्मक हमले तेज कर दिए हैं। बीजेपी लगातार कार्टून पोस्टर जारी कर राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक को निशाने पर ले रही है।पार्टी के आधिकारिक सोशल प्लेटफॉर्म पर बैक-टू-बैक पोस्टर शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें कांग्रेस नेतृत्व और चुनावी रणनीतियों पर कटाक्ष किया गया है।
पहले पोस्टर में बीजेपी ने लिखा हैबालक बुद्धि राहुल गांधी का नया प्लान। इस कार्टून में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिखाए गए हैं। पोस्टर में राहुल कहते नजर आते हैं—“मम्मी, देश नहीं बदल रहा… मैं देश बदल लूँ क्या?

दूसरे पोस्टर में राहुल गांधी का एक और कार्टून शामिल है, जिसमें लिखा है—देश की जनता को ही अब वोट चोर बोल दूँ क्या?
इसके बाद एक और पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दिखाते हुए तंज कसा गया है- ठगेश कांग्रेस के लिए पनौती… जहां गए भूपेश, वहां हारी कांग्रेस।
बीजेपी की यह डिजिटल कैम्पेनिंग महागठबंधन की हार के बाद कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाने की रणनीति के रूप में देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहे हैं।


बीजेपी के पोस्टर वार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का पलटवार – बिहार में भाजपा केंचुआ गठबंधन से जनादेश का अपहरण
बिहार चुनाव के नतीजों और भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे पोस्टर अटैक के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बिहार चुनाव का परिणाम भाजपा और चुनाव आयोग की “साझा मेहनत” का नतीजा है, न कि जनता का वास्तविक जनादेश। उन्होंने आरोप लगाया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान ही महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपए डालकर वोट प्रभावित किए गए, जबकि चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा।
बैज ने कहा कि हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाकर दूसरे राज्यों से मतदाताओं को बिहार लाया गया और उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया।उनके अनुसार बिहार का यह परिणाम जमीन की हकीकत के बिल्कुल विपरीत है। 90–95 प्रतिशत स्ट्राइक रेट भाजपा का ऐसे ही नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की जनता भी इन नतीजों से आश्चर्यचकित है।




