
रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंवर ने कलेक्टर को पद से हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। कंवर ने पत्र में लिखा है कि जिले में उनकी कार्यप्रणाली अंग्रेज़ों के जमाने के हिटलर से कम नहीं है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर कलेक्टर को पद से नहीं हटाया गया, तो वे धरने पर बैठ जाएंगे।
कंवर ने पत्र में लिखा है कि मेरे द्वारा कलेक्टर के खिलाफ कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इससे साफ होता है कि उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
कंवर ने पत्र में कलेक्टर के खिलाफ 14 बिंदुओं में विस्तृत शिकायतें पत्र में दर्ज की हैं। कंवर का कहना है कि डीएमएफ फंड खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास और जनता की भलाई के लिए है, लेकिन इसका दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। अब देखना यह होगा कि ननकीराम कंवर की इस कड़ी चेतावनी पर प्रदेश सरकार क्या कदम उठाती है।






