CSCS की नई कार्यकारिणी का ऐलान, छत्तीसगढ़ क्रिकेट को मिलेगी नई ऊंचाई

रायपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) की वार्षिक आम सभा मंगलवार को संपन्न हुई। इस बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया। संघ ने अध्यक्ष से लेकर कोषाध्यक्ष, एपेक्स काउंसिल और गवर्निंग काउंसिल तक नई टीम का गठन किया। नए अध्यक्ष ने दावा किया आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार
वी. मोहनदास – मानद अध्यक्ष
गुरुचरण सिंह माखीजा – मानद उपाध्यक्ष
वेंतेश अग्रवाल – मानद सचिव
अजय तिवारी – मानद संयुक्त सचिव
सुमित कुमार गुप्ता – मानद कोषाध्यक्ष
एपेक्स काउंसिल सदस्य
अखिल कुमार धगट – सदस्य
योगेश विठलानी – सदस्य
मनजीत सिंह सीरे – सदस्य
अनुराग शर्मा – सदस्य
अनूप चड्ढा – सदस्य (फुल डिस्ट्रिक्ट मेंबर रिप्रेजेंटेटिव)
गवर्निंग काउंसिल
ए. वी. भास्कर राव – अध्यक्ष (चेयरमैन)
विवेक छिब्बा – सदस्य
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट को नई ऊंचाई देने के लिए प्रतिबद्ध है। जूनियर और सीनियर स्तर के अधिक से अधिक बोर्ड मैच कराने के साथ ही नए मैदान और क्रिकेट सुविधाओं के विकास पर भी जोर दिया जाएगा। सभा में आगामी नवंबर-दिसंबर में रायपुर में होने वाले इंटरनेशनल मैच की सफल मेजबानी को लेकर भी चर्चा की गई। संघ का मानना है कि इस आयोजन से न सिर्फ राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।




