छत्तीसगढ़राजनीति

इन्वेस्टर कनेक्ट: अहमदाबाद में छत्तीसगढ़ को मिला 33 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 10,532 से अधिक रोजगार के अवसर खुलेंगे

सीएम साय बोले, गुजरात-छत्तीसगढ़ मिलकर बनाएंगे विकसित भारत

अहमदाबाद। अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को 33,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने थर्मल पावर, ग्रीन स्टील, सोलर सेल, फार्मा और मेडिकल फूड सप्लीमेंट्स जैसे क्षेत्रों में बड़ी कंपनियों से निवेश प्रस्ताव पत्र प्राप्त किए। इन निवेशों से राज्य में 10,532 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। साय ने कहा कि पिछले 22 महीनों में सरकार ने 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे उद्योग लगाना आसान हुआ है। नई औद्योगिक नीति में बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय क्षेत्रों में उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ कोयला उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है और हाल ही में आयोजित एनर्जी समिट में ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ को मिले मुख्य निवेश प्रस्ताव

टोरेंट पावर लिमिटेड: ₹22,900 करोड़, 1600 मेगावाट थर्मल प्लांट, 5000 रोजगार।
ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्रा. लि.: ₹9,000 करोड़, ग्रीन स्टील-हाइड्रोजन प्रोजेक्ट, 4,082 रोजगार।
माला क्रिएशन प्रा. लि.: ₹700 करोड़, सोलर सेल यूनिट, 500 रोजगार।
लीजियम लाइफ साइंसेस: ₹101 करोड़, फार्मा उत्पाद, 750 रोजगार।
सफायर सेमीकॉम: ₹120 करोड़, सेमीकंडक्टर निर्माण, 200 रोजगार।
cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button