
रायपुर – नेपाल में बिगड़े हालातों के बीच छत्तीसगढ़ के कुछ पर्यटक वहां फंसे है। उन पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री साय की ओर से संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर इन पर्यटकों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने साफ किया कि किसी भी परिस्थिति में छत्तीसगढ़ के लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
नेपाल में हालात को देखते हुए लगातार संपर्क साधा जा रहा है और स्थानीय प्रशासन से भी समन्वय किया जा रहा है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि सभी पर्यटकों की सुरक्षित वापसी जल्द सुनिश्चित की जाएगी




