छत्तीसगढ़ में बैन होगी जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप

रायपुर। मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से पीने से बच्चों की मौतों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इस सिरप पर सख्ती के संकेत मिल रहे हैं। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से सभी रिपोर्ट्स मंगाई हैं, और यदि यहां भी कोई खतरा पाया गया, तो तत्काल बैन लगाने का फैसला लिया जाएगा। इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट लहजा अपनाते हुए कहा, “जो भी रिपोर्ट है, उसको मंगाई जा रही है। मध्य प्रदेश की तरह अगर यहां कुछ होता है, तब सिरप पर बैन लगाया जाएगा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पिछले एक महीने में 9-11 बच्चों की किडनी फेलियर से मौत के बाद कोल्ड्रिफ सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध लग चुका है। जांच में सिरप के सैंपल में 48.6% डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) नामक जहरीला रसायन पाया गया, जो औद्योगिक उपयोग के लिए होता है और किडनी-लीवर को नुकसान पहुंचाता है। तमिलनाडु की Sresan Pharmaceuticals द्वारा निर्मित इस सिरप की बिक्री न केवल MP, बल्कि तमिलनाडु, केरल, राजस्थान और दिल्ली में भी बंद कर दी गई है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में अभी तक कोई मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सावधानी के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने दवा निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि बाजार में उपलब्ध सभी स्टॉक की जांच की जाए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और यदि कोई भी खतरा महसूस हुआ, तो राज्य स्तर पर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि बच्चों को कोई भी कफ सिरप देने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।




