बाबा के आदर्शों पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़: CM साय

लालपुर में महाविद्यालय सहित विकास कार्यों की घोषणाएं, गुरु घासीदास जयंती एवं मेले में हुए शामिल
मुंगेली। मुख्यमंत्र विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास द्वारा बताए गए सत्य, समानता और मानवता के मार्ग पर चलकर ही छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया जा सकता है। हमारी सरकार महापुरुषों के आदर्शों के अनुरूप समतामूलक, न्यायपूर्ण और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए संकल्पित है। वे मुंगेली जिले के लालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने लालपुर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। साथ ही मेला एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु अनुदान राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने, कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तथा मुंगेली स्थित सतनाम भवन के जीर्णोद्धार हेतु 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया गया है। अब तक 18 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और सरकार प्रत्येक पात्र किसान से धान खरीदी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रदेश में धान के रकबे और किसानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। पीएसी भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है तथा नई औद्योगिक नीति के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अनुसूचित जाति प्राधिकरण के बजट को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये किए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में सतनाम आचार संहिता एवं जागरूकता कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।




