छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट स्टेट से अब मुफ्त बिजली की ओर,CM साय ने पावर कंपनीज मुख्यालय भवन का किया शिलान्यास

रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। रजत जयंती वर्ष और गणेश चतुर्थी जैसे पावन अवसर पर सम्पन्न इस समारोह में उन्होंने भवन का थ्री-डी मॉडल अनावृत किया और विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में प्रदेश केवल 1400 मेगावाट बिजली उत्पादन करता था, जबकि आज यह क्षमता बढ़कर 30 हजार मेगावाट हो चुकी है। उन्होंने इसे प्रदेशवासियों के विश्वास, मेहनत और भागीदारी का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति के तहत हाल ही में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू पावर सेक्टर में हुए हैं, जिससे आने वाले वर्षों में 30 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन संभव होगा। इससे न केवल प्रदेशवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी बल्कि पड़ोसी राज्यों की जरूरतें भी पूरी होंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने छत्तीसगढ़ को मुफ्त बिजली की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाया है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राज्य निर्माण में उनके योगदान के लिए नमन किया। उन्होंने कहा कि लगभग 270 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन ग्रीन एनर्जी आधारित होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

भवन की विशेषताएँ

नवा रायपुर में मंत्रालय, संचालनालय और पुलिस मुख्यालय के समीप बन रहा यह अत्याधुनिक भवन ऊर्जा क्षेत्र को नई ऊँचाई प्रदान करेगा और अंतर्विभागीय समन्वय को और मजबूत बनाएगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button