
लाठी-डंडों के साथ घुसे प्रदर्शनकारी, मॉल में फैली दहशत
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस के अवसर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मॉल के भीतर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने मॉल में लगाए गए क्रिसमस ट्री और अन्य सजावटी सामग्री को नुकसान पहुंचाया। अचानक हुई इस घटना से मॉल परिसर में भय और तनाव का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी लाठी-डंडों के साथ मॉल के अंदर घुसे थे और उन्होंने क्रिसमस की सजावट को निशाना बनाया। घटना के समय मॉल में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई। तोड़फोड़ के दौरान लोग घबराकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।बताया जा रहा है कि प्रदेशव्यापी बंद के समर्थन में मैग्नेटो मॉल पहले से ही पूरी तरह बंद था। हालांकि, जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक कर रखे थे, वे मॉल पहुंचे हुए थे। इसी दौरान यह अप्रिय घटना घटित हुई, जिससे आम नागरिकों में डर का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मॉल प्रबंधन से बातचीत की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान की जा सके।
इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा, धार्मिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




