छत्तीसगढ़

स्वच्छ जोड़ी: मेंटर-मेंटी मॉडल से चमकेंगे छत्तीसगढ़ के शहर,हुआ करार

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य के शहरों को केवल निर्माण और विकास कार्यों तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि उन्हें स्वच्छ, सुंदर, सुनियोजित, सुव्यवस्थित, संस्कारित और सुविधापूर्ण भी बनाना है।नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में हुए कार्यक्रम में ‘स्वच्छ शहर जोड़ी संवाद’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 14 नगरीय निकायों के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। इस पहल के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित सात शहर अब सात और नगर निकायों को मार्गदर्शन देंगे।

स्वच्छ जोड़ी शहर

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की नई पहल ‘स्वच्छ जोड़ी शहर’ के अंतर्गत मेंटर शहर अपने मेंटी शहर की रैंकिंग सुधारने में सहयोग करेंगे।

रायपुर नगर निगम अब बिरगांव नगर निगम का मेंटर होगा।
बिलासपुर नगर निगम रतनपुर को सहयोग करेगा।
अंबिकापुर नगर निगम बैकुंठपुर का मार्गदर्शन करेगा।
कुम्हारी नगर पालिका अहिवारा को,
बिल्हा नगर पंचायत कोटा को,
पाटन नगर पंचायत गुरुर को,
विश्रामपुर नगर पंचायत जरही को सहयोग प्रदान करेगा।

स्वच्छता के लिए डिजिटल नवाचारों का शुभारंभ

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तीन प्रमुख डिजिटल नवाचारों का शुभारंभ किया—

1. आरडीएफ ट्रैकिंग पोर्टल – ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए।

2. व्हाट्स-अप चैटबॉट (8519009090) – नागरिक सीधे अपनी स्वच्छता संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

3. स्वच्छता लीग टूलकिट (हिंदी संस्करण) – लोगों को जागरूक और अभियान से जोड़ने के लिए।

डिप्टी CM अरुण साव का संबोधन

1003013226 removebg previewछत्तीसगढ़ में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में 115 नगरीय निकायों ने अपनी रैंकिंग सुधारी है और देश के 100 सबसे साफ छोटे शहरों में अकेले 58 छत्तीसगढ़ से हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि वे नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवाचार और जनभागीदारी के साथ काम करें। हम राज्य की रजत जयंती मना रहे हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें अपने शहरों को तैयार करना है। शहरों से ही राज्य की प्रतिष्ठा बनती है, इसलिए नई सोच और नए विजन के साथ अनुकरणीय कार्य करें-अरुण साव,डिप्टी सीएम

महापौरों की भूमिका

रायपुर की महापौर मीनल चौबे, बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी और अंबिकापुर की मंजूषा भगत ने भी अपने अनुभव साझा किए और आश्वस्त किया कि वे मेंटी शहरों को स्वच्छता अभियान में हर संभव सहयोग देंगे।

छत्तीसगढ़ के सात स्वच्छ शहर अब सात और शहरों को अपने अनुभव से बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे। यह पहल न केवल राज्य की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने में मदद करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण शहरों की नींव भी डालेगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button