छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: अगले कुछ दिनों तक बादलों का डेरा, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी मानसून पूरी तरह विदा नहीं हुआ है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन प्रदेश से विदाई में अभी समय लगेगा।
मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई जिलों में अगले 1–2 दिनों तक बादल और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। गरज-चमक और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
दिन का अधिकतम तापमान 30–32 डिग्री सेल्सियस, जबकि रात का तापमान 23–25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। उमस और नमी की स्थिति अभी भी बनी रहेगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मानसून की वापसी (withdrawal) उत्तर-पश्चिम भारत से शुरू हो चुकी है। सामान्यतः छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई सितंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक होती है। इस बार भी प्रदेश में मानसून की विदाई अक्टूबर तक खिंच सकती है।
किसानों को आने वाले दिनों में खेतों में जलभराव से बचाव और फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए खुले मैदान में काम करने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।



