सीएम साय ने मोबाइल जांच यूनिट को दिखाई हरी झंडी, 57 यूनिट विशेष आदिवासी क्षेत्रों के लिए रवाना

25 तरह की बीमारी का इलाज हो सकेगा – CM साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नया रायपुर से 57 मोबाइल जांच यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये यूनिट्स प्रदेश के विशेष पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में घूमकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी और दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत देंगी।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम जन मन योजना के तहत इन मोबाइल जांच यूनिट्स के माध्यम से 25 तरह की बीमारियों की जांच और इलाज संभव होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
सीएम साय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। उनकी सोच से आज दूरस्थ आदिवासी इलाकों तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही हैं। लोगों को आवास और बेहतर सड़के उपलब्ध हो सकी है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार का लक्ष्य है कि इन मोबाइल यूनिट्स के जरिए समय पर जांच, त्वरित इलाज और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचाई जाएं।




