बस्तर के सर्वांगीण विकास पर CM साय ले रहे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

बस्तर में शांति, सुरक्षा और समग्र विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर अंचल के समग्र विकास को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे है। बैठक में बस्तर में शांति स्थापना, विकास कार्यों की गति और आम नागरिकों तक मूलभूत सुविधाओं की प्रभावी पहुँच को लेकर विस्तृत मंथन किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अधोसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली और रोजगार से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बस्तर में स्थायी शांति और विकास, राज्य शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।बैठक में विकास शील (मुख्य सचिव), सुबोध कुमार सिंह (मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव) सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बस्तर क्षेत्र में संचालित योजनाओं, विकास कार्यों की प्रगति और आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए ज़मीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बस्तर के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए नवाचार, स्थानीय संसाधनों के उपयोग और जनभागीदारी पर विशेष ज़ोर दिया।




