छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए बड़ी सौगात: अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप से हर साल 30 हजार की मदद

रायपुर – छत्तीसगढ़ में बालिकाओं की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

जाने क्या है पात्रता?

इस योजना के तहत सरकारी स्कूल से नियमित छात्रा के रूप में पढ़ाई पूरी करने की अनिवार्यता है। साथ ही सत्र 2025- 26 में स्नातक/डिप्लोमा (2 से 5 वर्ष)में मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लिया हो। योजना के पहले चरण में 10 से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि दूसरा चरण 10 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा।

सरकार की मंशा

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को आर्थिक चिंता से मुक्त कर उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह योजना प्रदेश की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा और आत्मनिर्भरता का नया द्वार खोलेगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button