छत्तीसगढ़

CM साय दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना, इन्वेस्टर कनेक्ट में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में नव-निर्मित शासकीय स्टेट हैंगर का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने गुजरात प्रवास की रूपरेखा साझा की और विशेष विमान से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान किया।

इन्वेस्टर कनेक्ट में रखेंगे छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति

मुख्यमंत्री साय 11 नवम्बर को आयोजित छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे देश-विदेश के निवेशकों से मुलाकात कर राज्य की नई उद्योग नीति प्रस्तुत करेंगे।उन्होंने कहा कि वे वन-टू-वन मीटिंग में निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे और औद्योगिक संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री साय अपने प्रवास के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात करेंगे। गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री निवास में वे इन्वेस्ट गुजरात कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां सीएम डैशबोर्ड एवं सीएम जनशिकायत प्रणाली की कार्यप्रणाली का अवलोकन करेंगे।इसके अलावा, वे NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का दौरा करेंगे और साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित लंच मीटिंग में भी शामिल होंगे।गुजरात प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री केवड़िया भी जाएंगे, जहां वे भारत पर्व 2025 और एकता प्रकाश पर्व में भाग लेंगे तथा वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

सरदार पटेल जयंती वर्ष से जुड़ी गतिविधियों में लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वे गुजरात में आयोजित भारत पर्व 2025 और एकता प्रकाश पर्व में शामिल होंगे। उन्होंने कहा मैं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर राष्ट्र की एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन करूंगा और भारत पर्व के कार्यक्रमों में शामिल रहूंगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button